Iran attack Israel: मंगलवार यानी 1 अक्टूबर की देर रात ईरान ने इजरायल पर एक के बाद एक करीब 200 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों (iran 200 missile) से हमला कर दिया…इजरायल (israel) द्वारा जारी एक सैटेलाइट मैप के मुताबिक…ईरान ने इजरायल के लगभग सभी शहरों पर निशाना साधा है… तो वहीं ईरान का कहना है कि… उसने हिजबुल्लाह (hezbollah) चीफ नसरल्लाह की मौत (nasrullah death) का बदला लिया है… और आगे भी यह लड़ाई जारी रहेगी… ईरान (iran) के इन हमलों के बाद पूरे इजरायल में रेड सायरन बजने लगे… और लोग बचने के लिए बम शेल्टर की तरफ भागे… इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (pm benjamin netanyahu) ने ईरान को चेतावनी (netanyahu warns iran) दी है कि… उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी… तो वहीं ईरान ने भी दावा किया है कि ये सिर्फ अभी शुरुआत है…
