How to Connect UAN to EPF: कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफ के तहत कर्मचारियों को पीएफ का लाभ दिया जाता है….. इसके तहत पीएफ का पैसा आपके सैलरी से कट कर उसपर उचित ब्याज के तहत आपको दी जाती है….. इसलिए ईपीएफ किसी भी कॉर्पोरेट कर्मचारी के कामकाजी जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है…. कर्मचारी भविष्य निधि की ओर से यह आदेश जारी किया गया है कि….. आधार कार्ड को अपने ईपीएफओ द्वारा जारी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से जोड़ना महत्वपूर्ण है..