भोपाल: भाजपा नेता सुशील वासवानी के घर और व्यावसायिक ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे

आयकर विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को भोपाल के बाहरी इलाके में बैरागढ़ में भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के राज्य सहकारी आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील वासवानी के घर और होटल में छापेमारी की। वासवानी एक दशक से अधिक के लिए महानगर सहकारी बैंक के अध्यक्ष थे जबकि उनकी पत्नी किरण उस बैंक की वर्तमान अध्यक्ष हैं जिसमें कई प्रभावशाली व्यक्ति निदेशक के रूप में काम कर रहे

हैं। छापेमारी के बाद सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशील वासनानी जो कि शहर में तीन होटलों के मालिक हैं उन्होंने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद पैसे अवैध तरीके से पुराने नोटों को बदलवाया है। वहीं छापेमारी के दौरान वासनानी ने दावा किया कि किसी भी तरह का कोई अवैध पैसा उनके घर से नहीं मिला था, और उन्होंने उन बातों को भी अफवाह करार दिया कि उनके घर से पैसा और हथियार बरामद हुए। वहीं आयकर विभाग ने फिलहाल इसपर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। वहीं इससे पहले नवंबर में बीजेपी के यूथ विंग के सेक्रेट्री को 20 लाख 55 हज़ार रुपए के नए नोटों के साथ तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया था।

और पढ़ें