हैदराबाद में 2013 में हुए ब्लास्ट केस में एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने सोमवार को यासिन भटकल को समेत 5 लोगों को मौत की सज़ा सुनाई है। इसमें यासीन के भाई रियाज़ भटकल भी शामिल हैं जो कि अभी फरार हैं। आपको बता दें कि 21 फरवरी 2013 में हैदराबाद के दिलसुखनगर इलाके में हुए दोहरे ब्लास्ट में 18 लोग लोग मारे गए थे और 150 से ज़्यादा लोगों की
मौत हुई थी। बीते सप्ताह ही एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने इन पांचों को दोषी करार दिया था। एनआईए ने इन बम धमाकों में अपनी जांच के दौरान पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने यासीन भटकल को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था और कुछ वक्त तक तिहाड़ जेल में रखने के बाद एनआईए ने उसे हैदराबाद की जेल में शिफ्ट कर दिया था। बम बनाने में भटकल माहिर हैं। मुंबई पुलिस और एनआईए ने भटकल पर 10-10 लाख रुपए इनाम भी रखा था।
… और पढ़ें