How to fill SIR form Online: स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का एन्यूमरेशन फॉर्म अब ऑनलाइन उपलब्ध है। पहले की तरह ऑफलाइन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। अब पूरा ऑनलाइन सिस्टम चुनाव आयोग (ECI) खुद मैनेज करता है। वोटर्स को कोई फॉर्म डाउनलोड नहीं करना पड़ता—बस ECI या CEO की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके या ECI Net ऐप के जरिए सीधे अपनी जानकारी भर सकते हैं। पूरा प्रोसेस काफी आसान और यूज़र-फ्रेंडली है।
