Anju Vs Seema Haider: पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema Haider), सरहद पार कर नोएडा के सचिन मीना (Sachin Meena) से शादी करने भारत आ गईं तो अलवर (Alwar, Rajasthan) की अंजू (Anju Prasad) ने भी सरहद लांघी और खैबर पख्तूनवा (Khyber Pakhtunkhwa) के नसरूल्लाह (Nasrullah) से निकाह करने पाकिस्तान (Pakistan) का रुख कर लिया। दोनों में फर्क इतना है कि सीमा जहां गैर कानूनी ढंग से नेपाल (Nepal) के रास्ते चोरी छिपे भारत में दाखिल हुई। तो अंजू ने बाकायदा वीजा (VISA) लेकर पाकिस्तान की धरती पर कदम रखा। खबरों के मुताबिक अंजू अपना धर्म परिवर्तन (Religion Conversion) करके फातिमा (Fatima) बन चुकी हैं, मगर सीमा का सरनेम अब तक हैदर ही है। सीमा और अंजू दोनों ही के अपने पहले पतियों से बच्चे हैं।