Saif Ali Khan Attack: मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान (saif ali khan) के घर पर एक खतरनाक घटना घटी। एक हमलावर ने चोरी के इरादे से उनके घर में घुसने की कोशिश की और इस दौरान अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला (saif ali khan chaku se hamla) कर दिया। खबरों के मुताबिक, हमलावर सैफ के छोटे बेटे जहांगीर (जह) के कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान सैफ की महिला कर्मचारी अरियामा फिलिप (लिमा) ने उसे देख लिया और विरोध किया। हमलावर ने उन पर हमला कर दिया। उनकी चीख सुनकर सैफ तुरंत मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। इसी झगड़े में हमलावर ने सैफ और लिमा दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। सैफ अली खान को सर्जरी के बाद ICU में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें एक-दो दिन में जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
