Jammu Kashmir Terror Attack: जवान बंदूक ताने आतंकियों पर नज़र टिकाए हुए हैं… सुरक्षाबल पूरी मुश्तैदी के साथ चप्पे-चप्पे पर नज़र रख रहा है, जिससे आतंकी अपने नापाक मंसूबों में कामयाब न हो सके…शनिवार यानी 3 नवंबर को सेना ने हल्कन गली (Halkan Gali) में ऑपरेशन चलाया…जिसमें दो आंतकी ढेर हो गए…अधिकारियों ने यह जानकारी दी..
