गाज़ा युद्ध विराम को लेकर इजरायल हमास के बीच लगातार टकराव हो रहा है. इसी बीच, लाल सागर में एलपीजी टैंकर पर एक बहुत बड़ा हमला हुआ है. इस जहाज का नाम एमवी फाल्कन है. इस जहाज पर उस वक्त धमाका हुआ, जब ये यमन के अदन बंदरगाह से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर था. रिपोर्ट के मुताबिक, ये जहाज ओमान के सोहर बदंरगाह से जिबूती के निकला था.रिपोर्ट के मुताबिक, इस जहाज पर एक अज्ञात मिसाइल या ड्रोन या फिर रॉकेट से हमला हुआ. टैंकर ट्रैकर्स के मुताबिक, इस जहाज पर ईरानी कार्गो लोड था. हालांकि, ईरान के सरकारी मीडिया ने जहाज के ईरान से लिंक से इनकार किया है.