पाकिस्तान में बीते दिनों पाकिस्तान मूल की दो स्पेनिश बहनें 21 साल की उरूज अब्बास और 23 साल की अनीसा अब्बास की हत्या सुर्खियां बनी हुई हैं। पंजाब प्रांत के गुजरात जिले में इनके ससुराल वालों ने इनकी हत्या कर दी। इन मासूमो का कसूर सिर्फ इतना था कि इन्होंने जबरदस्ती की गई शादी से छुटकारा पाने के लिए पतियों से तलाक मांगा था। मगर ये पहला और इकलौता मामला
… और पढ़ें