Honor Killings in Pakistan: स्पेनिश मूल की बहनों से लेकर मॉडल कंदील बलूच तक, क्यों ऑनर किलिंग का गढ़ बना पाकिस्तान

पाकिस्तान में बीते दिनों पाकिस्तान मूल की दो स्पेनिश बहनें 21 साल की उरूज अब्बास और 23 साल की अनीसा अब्बास की हत्या सुर्खियां बनी हुई हैं। पंजाब प्रांत के गुजरात जिले में इनके ससुराल वालों ने इनकी हत्या कर दी। इन मासूमो का कसूर सिर्फ इतना था कि इन्होंने जबरदस्ती की गई शादी से छुटकारा पाने के लिए पतियों से तलाक मांगा था। मगर ये पहला और इकलौता मामला

नहीं है, जब पाकिस्तान में झूठी शान के नाम पर बेटियों की कुर्बानी दी गई हो…

और पढ़ें