Amit Shah On Pahalgam: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर आतंकियों को निशाना बनाया था। इस कितने आतंकी मार गए थे ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि, “वे कल पूछ रहे थे कि पहलगाम के अपराधी कहां गए। आपके कार्यकाल के दौरान जो लोग छिपे हुए थे, उन्हें आज ढूंढ-ढूंढ कर मारा जा रहा है। हमारी सेना ने कम से कम 100 लोगों को मार गिराया है। 7 मई को, हमारा काम 1.26 बजे पूरा हो गया। यह मनमोहन सिंह की सरकार नहीं है; हम चुपचाप बैठकर डोजियर नहीं भेजेंगे। 9 मई को, पाकिस्तान के 11 हवाई ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। आठ हवाई ठिकानों पर हमला इतना सटीक था कि इसने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को हिला दिया।”