सबसे पहले 10 मार्च को फाल्गुन का स्वागत किया जाएगा फिर, बरसाना में लड्डू होली मनाई जाएगी। बरसाना में 11 मार्च और नंदगांव में 12 मार्च को होगी लट्ठमार होली । श्रीकृष्ण जन्मभूमि, द्वारका देश और बिहारीजी मंदिर में होली 14 मार्च को होगी । गोकुल में छड़ी मार होली 16 मार्च को खेली जाएगी ।
18 मार्च को फालेन में धधकती आग से निकलेगा पंडा और 19 मार्च को होली मनाई जाएगी।