Truck Driver Hadtal: हिट एंड रन कानून (hit and run new kanoon) का यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, गुजरात, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में विरोध हो रहा है। नए नियम (hit and run law) को लेकर ड्राइवर्स (truck driver) में काफी रोष है। उनका कहना है कि हादसे (truck accident) के कारण किसी की जान जाती है तो हमेशा इसमें ड्राइवर (truck driver) की गलती नहीं होती। यह कानून पूरी तरह से गलत है। केंद्र सरकार को इस कानून (truck driver new kanoon) को वापस लेना चाहिए। लेकिन अब मंडियों में सब्ज़ियों के दाम पर भी असर दिखने लगा है, देखिये क्या बोले ट्रक चालक और मंडी में लोग