MOhan Bhagwat On Hindutva: भक्त संत श्री रामानुजाचार्य की सहस्राब्दी जयंती के समारोह में शामिल होने पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि एक व्यक्ति को हमेशा निजी हितों से उठकर राष्ट्रहित को प्राथमिकता देना चाहिए….साथ ही उन्होंने कहा कि आपस की लड़ाई से हमें बचना चाहिए…बता दें कि इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।