Hindi Language Controversy: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (ashwini vaishnaw) ने तमिलनाडु (tamilnadu) के मुख्यमंत्री की पोस्ट पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि समाज को विभाजित करने के ऐसे उथले प्रयासों से खराब शासन कभी नहीं छिप पाएगा।गैर-हिंदी भाषी क्षेत्रों में कथित तौर पर हिंदी थोपने को लेकर गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (mk stalin) और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (ashwini vaishnaw) के बीच भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई। एमके स्टालिन ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में हिंदी को लागू करने की इजाजत नहीं देगी और तमिल भाषा और संस्कृति की रक्षा करेगी।