Hindenburg Research Report: SEBI प्रमुख माधवी बुच और उनके पति पर लगे आरोपों वाली हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “दूध का दूध पानी का पानी अपने आप हो गया। भारत सरकार ने कोई विशेष जांच की तरफ ध्यान नहीं दिया था। हिंडनबर्ग ने ही एक और रिपोर्ट निकाली जिसमें इनका सारे कारनामे सबके सामने आ गए। ऑफशोर कंपनी में उनके निवेश सामने आ गए…जब सबकुछ सामने है तो सवाल उठता है कि माधवी बुच को जब SEBI का प्रमुख बनाया था तब क्या भारत सरकार को ये जानकारी नहीं थी? अगर नहीं थी तो ये बहुत बड़ी विफलता है… राहुल गांधी ने कहा था चौकीदार चोर है, वो साबित हो गया।” इसके आलावा कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा एक संयुक्त संसदीय समिति से जांच होनी चाहिए… जो संस्थाएं हैं उनकी विश्वसनीयता को कायम रखने के लिए ये अत्यंत आवश्यक है… इसकी पूरी तरह से निष्पक्ष जांच करवाकर किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाए।”