Solan Factory Fire: SDM नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल का कहना है कि आग का धुआं काफ़ी अधिक है जिस कारण रात 10 बजे तक NDRF या दमकल कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर दाखिल नहीं हो सके। फैक्ट्री के अंदर से धुंआ छंटने का इंतजार किया जा रहा है। आग बुझाने के बाद फैक्ट्री के टीमें घटनास्थल पर तैनात है। जैसे ही आग पूरी तरह से काबू होगी और टीमें अंदर जाकर जांच करेगी, जिसके बाद ही अंदर की स्थिति साफ़ होगी। फिलहाल फैक्ट्री से हमें कोई डेडबॉडी नहीं मिली है। वहीं 34 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से 5 लोगों को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। इनमें से पिंकी नाम की महिला की मौत हो गई है। बद्दी की SP इल्मा अफरोज ने बताया कि इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक आग लगने के बाद अफरातफरी में करीब 25 लोग बाहर निकल आए। फिलहाल शाम साढ़े 7 बजे तक करीब 25 लोग लापता हैं। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए NDRF के बाद आर्मी बुला ली है।