Himachal Landslide: उतराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) में जहां मकानों में दरारें आने लगी हैं वेसे ही हालात अब हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सुलह (Sullah) विधानसभा के गांव परमार नगर (Parmar Nagar) में भी देखने को मिल रहे हैं। यहाँ एक दर्जन के करीब मकान जमींदोज(landslide in himachal) तो हो ही चुकी हैं लेकिन उन मकानों से सटे अन्य मकानों में भी दरारें आनी शुरू हो चुकी हैं। वहीं जमीन(landslide) पर भी करीब 3 किलोमीटर तक गहरी दरारें पड़ चुकीं हैं जिससे कई मकानों व खेती युक्त जमीन पर भूसखलन(landslide news) का खतरा मंडरा रहा है।