11 नवंबर सोमवार को हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर एक बड़े हमले को अंजाम दिया, जिसमें 165 से अधिक रॉकेट दागे गए। इस हमले में एक बच्चे सहित सात लोग घायल हो गए। इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सार ने इस दौरान लेबनान के साथ युद्धविराम वार्ता में “निश्चित प्रगति” का संकेत दिया। हिजबुल्लाह द्वारा किए गए सबसे गंभीर हमलों में से एक, उत्तरी अरब शहर बिइना में हुआ, जहां छर्रे लगने से 27 साल की महिला घायल हो गई। साथ ही, एक साल की बच्ची और 35 साल के पुरुष की हालत स्थिर बताई गई। इजरायली पैरामेडिक्स ने इन तीनों को नहरिया स्थित गैलिली मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया।
