रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के द्वारा जारी कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी का सहयोग राजनीतिक हितों के लिए लिया जा रहा है. ये दुनिया के सामने दिख भी रहा है. संजय सिंह ही नहीं बहुत सारे लोग है, बहुत लोग लाइन में भी है. हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे बारे में भी जिक्र होता है बेनामी संपत्ति-बेनामी संपत्ति. अजीब हाल है समझ में नहीं आता है. मैं जिस समूह और वर्ग आता हूं. ये क्या पता है. मैं आदिवासी समूह से आता हूं.