Washington DC Plane Crash: शनिवार को अमेरिका एक और भीषण विमान हादसे से तब दहल गया. जब लोग घरों में सो रहे थे. हादसा अमेरिका के बड़े शहर फिलाडेल्फिया में हुआ… जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत बताई जा रही है… हैरानी की बात ये है कि पिछले तीन दिन में अमेरिका में ये दूसरा विमान हादसा हुआ है.