राजधानी दिल्ली और NCR में आज यानी 23 मई को मौसम का रुख बदल गया है…. तेज आंधी के साथ-साथ बारिश भी जारी है जिससे काफी नुकसान हुआ है…. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का नया अपडेट में बताया है कि मौसम का मिजाज पूरे दिनभर कुछ ऐसा ही रह सकता है…. और अगले दिन भी बारिश की संभावना है….. लेकिन हवा कम हो जाएगी….
