Heatwave In India: हीट वेव (heatwave) के कारण राजस्थान (rajasthan) में 5 लोगों की मौत हुई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट में यह आंकड़ा 60 से अधिक बताया जा रहा है. हीटवेव (heatwave news) से हो रही मौतों पर गुरुवार को जन स्वास्थ्य के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर (ravi prakash mathur) ने कहा है कि हीटवेव (heatwave) को लेकर समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं. देखिये ये वीडियो और जानिए राजस्थान हाई कोर्ट (rajasthan high court) ने क्या कहा….