Heat Wave Weather Update: Mainpuri Hospital में मरीजों का तांता, दम घुटने के कारण हुई जानवरों की मौत

Heatwave In India: जहां उत्तर भारत का बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में है, वहीं यूपी के मैनपुरी (mainpuri) में चिलचिलाती गर्मी के बीच जिला अस्पताल (manipuri hospital) में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। भीषण गर्मी (heatwave) के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी पर डॉ. जेजे राम (JJ Ram) ने कहा, ”हर तरह के मरीज आ रहे हैं…खान-पान का ख्याल रखना होगा.” अधिक पानी और तरल खाद्य

पदार्थों का सेवन करना चाहिए। बासी खाना खाने से बचना चाहिए…कम से कम 30-40 मरीज अत्यधिक गर्मी से जुड़ी बीमारी से पीड़ित…”

और पढ़ें