Israel Hamas War Impact on India: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग भले ही भारत की सीमा से हजारों मील दूर हो रही हो। मगर इसकी आंच से हमारा देश भी अछूता नहीं रह पाएगा। आर्थिक जानकारों की मानें तो अगर ये युद्ध ज्यादा लंबा खींचा तो भारत के शेयर बाजार (Stock Market of India) से लेकर पेट्रोलियम की कीमतों (Petroleum Prices) तक पर इसका असर देखने को मिल सकता है। जिसका नतीजा रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों में महंगाई (Inflation Rate) के तौर पर देखने को मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं अनुमान के मुताबिक भारतीय उद्योग जगत (Indian Industry) के करीब 10 अरब डॉलर भी दांव पर लग सकते हैं।