Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस (hathras) में भगदड़ (hathras bhagdad) मच गई है। भगदड़ (hathras stampede) में करीब 116 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जाता है कि भोले बाबा (bhole baba) के सत्संग का समापन कार्यक्रम चल रहा था और इस दौरान यह भगदड़ (hathras bhagdar) मची। घटना में 200 से अधिक लोग घायल हैं। भोले बाबा का सत्संग (bhole baba hathras) सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थें। बाबा इतने प्रसिद्ध हैं कि बड़े नेता भी इनकी जय-जयकार करते हैं। Hathras news