Haryana Election Result: Bhupinder Hooda VS Kumari Selja, Congress की हार के क्या है कारण?

Haryana Election Result: Bhupinder Hooda VS Kumari Selja, Congress की हार के क्या है कारण Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Election 2024) के परिणाम लगभग साफ हो चुके हैं। BJP लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल करते हुए दिखाई दे रही है। बता दें कि ये पहली बार है जब हरियाणा में एक ही पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आई हो। सभी ओपिनियन और एग्जिट पोल (Haryana

Exit Poll 2024) में Congress को हरियाणा में आसान जीत हासिल करते दिखाया जा रहा था। हालांकि, चुनाव परिणाम (Haryana Chunav Parinam) ठीक इसके विपरीत आए हैं। ऐसे में कांग्रेस के सभी नेताओं में भी इस बात की चर्चा हो रही है कि पार्टी इस चुनाव में कहां पर चूक गई। आइए जानते हैं उन कुछ प्रमुख कारणों के बारे में जिन्होंने हरियाणा में कांग्रेस (Congress In Haryana) को बैकफुट पर ला दिया।

और पढ़ें