Harsimrat Kaur Speech: लोकसभा में शिरोमणि अकाली दल की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने वोट चोरी (harsimrat kaur badal on vote chori) और लोकतंत्र के बिगड़ते हालात पर जोरदार हमला बोला। भावुक अंदाज में उन्होंने कहा, “सर, आज हमारा चुनावी तंत्र इतना विफल हो चुका है कि ग्राम पंचायत से लेकर जिला परिषद तक शासक दल के इशारे पर चुनाव पर्यवेक्षक कठपुतली बन जाते हैं। कागज फाड़ना, नामांकन रद्द करना, उम्मीदवारों का अपहरण – ये सब अब आम हो गया है।”पंजाब का जिक्र करते हुए हरसिमरत ने तीखा प्रहार किया, “मैं पंजाब से आती हूं। वहां एक जमानत पर बाहर घूम रहे आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को हाईजैक कर लिया। हमारे सारे वोट चुरा लिए गए, ये छोटी बात है – हमारी पूरी सरकार ही चुरा ली गई है, सर! आज पंजाब पर सुपर सीएम के रूप में शासन हो रहा है। वो सीएम हाउस में बैठता है, हमारा सरकारी प्लेन इस्तेमाल करता है, शीश महल बनवा रहा है, सारी फाइलें साइन करता है, सारी तबादले करता है। क्या लोकतंत्र इससे ज्यादा बिखर सकता है?”सदन में सन्नाटा छा गया जब हरसिमरत ने कहा, “हम खुद को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहते हैं, लेकिन सच यह है कि देश में अब कोई स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावी तंत्र नहीं बचा।”उनके इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
