Qatar indian navy officers: इजराइल(israel hamas war) के लिए जासूसी करने के आरोप में कतर(qatar) की अदालत ने भारत के 8 पूर्व नौसेना अधिकारियों को फांसी की सजा सुनाई है। ये खबर ना सिर्फ भारतवासियों के लिए चौंकाने वाली है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm modi) और विदेश मंत्री एस.जयशंकर( s jaishankar) के लिए भी हैरानी भरी है। दरअसल कतर के साथ भारत(india on qatar) के कूटनीतिक रिश्ते काफी अच्छे माने जाते हैं। यही वजह है कि कूटनीतिक गलियारों में उम्मीद जताई जा रही है कि मोदी सरकार(modi government) अपने नागरिकों को बचाने का कोई राजनीतिक रास्ता जरूर खोज लेगी।