Israel Hamas War Latest Update: 7 अक्टूबर 2023 को आतंकी संगठन हमास के कायराना हमले के बाद से गाजा पट्टी (Gaza Strip) और वेस्ट बैंक (West Bank) के कुछ इलाकों पर इजराइल की सेना (Israeli Army) के हमले जारी हैं। हवाई हमलों (Air Strike) के साथ साथ अब जमीनी कार्रवाई (Ground Attack) भी जोरों पर है। मगर गाजा की सुरंगों (Gaza tunnels) में छिपे बैठे हमास आतंकियों के मंसूबे बड़े खतरनाक हैं। सूत्रों के मुताबिक हमास के आईडीएफ (IDF) के लिए एक ऐसा दलदल तैयार किया है, जिसमें अगर उन्हें कामयाबी मिल गई तो इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को अपने बंधकों की रिहाई के बदले जेलों में बंद फिलिस्तीनियों (Palestinians) को रिहा करना ही पड़ेगा।
