Haldwani Violence: देवभूमी की नाम से मशहूर उत्तराखंड (uttarakhand) अपनी शांति के लिए जाना जाता है… लेकिन 8 फरवरी की शाम को हल्द्वानी (haldwani) जिले में कुछ ऐसा हुआ की वहां की शांति भंग हो गई… इसकी जानकारी ना वहां के लोकल प्रशासन (haldwani police) को थी…और ना ही सरकार को… इस घटना के बाद विपक्ष पुष्कर सिंह धामी (cm pushkar singh dhami) सरकार पर सवाल उठा रहा है… तो वहीं प्रशासन वहां शांति बहला करने में जुटा हुआ है… ये मामला (uttarakhand violence) जमीन अधिग्रहण का है… प्रशासन का कहना है कि ये जमीन हल्द्वानी (haldwani) नगर निगम का है… बल्कि एक धर्म विशेष का मानना है कि ये जमीन मदरसा का है… ऐसे में सरकार को यहां बने मदरसे को बुल्डोज नहीं करना चाहिए… इस हिंसा (haldwani violence) में अब तक 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है…करीब 130 से ज्यादा लोग घायल है…तो वहीं कई गाड़ियों को भिड़ (haldwani danga) ने आग के हवाले कर दिया है…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में शांत रहने वाली देवभूमी की जमीन पर ऐसी घटना क्यों हुई…और क्या है पूरा मामला…
