Haldwani Violence: Abdul Malik को पकड़ने के लिए अब पुलिस की 11 टीमों ने 280 घरों पर दी दबिश

रिपोर्ट में रेखांकित किया गया है कि पिछले कुछ वर्षों में उत्तराखंड में सांप्रदायिक गुस्से में लगातार वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप मुसलमानों के आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार और घरों और दुकानों से मुस्लिम किरायेदारों को बेदखल करने और उन्हें छोड़ने की मांग और धमकियां दी गई हैं। राज्य।

Haldwani riots: Cops attach Malik’s assets

और पढ़ें