Haldwani Violence: आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए थे। इसमें 18 लोगों को नामजद किया गया था। उत्तराखंड (uttarakhand) के हल्द्वानी (haldwani) के जिस जगह पर हिंसा हुई थी वहां अभी भी तनाव (haldwani danga) है। लोग सहमे हुए हैं। हर तरफ दहशत का माहौल है। यहां टेंशन देखी और महसूस की जा सकती है। कुल मिलाकर अभी यहं के हालात नॉर्मल नहीं हुए हैं। जिस हिंसा (haldwani hinsa) ने 6 लोगों की जिंदगियां लील ली हों, जहां कई के खून बहे हों, जहां लोगों ने अपनों को अचानक खो दिया वहां के हालात (haldwani news) इतनी जल्दी सामान्य हो भी नहीं सकते। जख्मों को भरने में कितना समय लगता है इसका अंदाजा हल्द्वानी के बनभूलपुरा (banbhoolpura haldwani news) को देखकर लगाया जा सकता है।
