Halal Kya Hai: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार(yogi government) ने पिछले दिनों हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट को बैन कर दिया…यूपी(up politics) की योगी सरकार के इस फैसले के बाद अब इस पर सियासत गरमा गई है…हलाल प्रोडक्ट(halal products ban) को पूरे देश में बैन करने की मांग उठ रही है… पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह(giriraj singh) ने बिहार में भी हलाल प्रोडक्ट पर नीतीश सरकार से बैन करने की मांग की थी…तो वहीं महाराष्ट्र के बीजेपी(bjp) नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने महाराष्ट्र सरकार मांग की है कि… वे भी जल्द से जल्द हलाल सर्टिफाइड(halal certificate kya hai) प्रोडक्ट को बैन करें…तो वहीं विपक्ष इसके बैन(halal ban) को लेकर बीजेपी सरकार पर पलटवार कर रहा है… अब सवाल ये है कि आखिर हलाल को लेकर देश में इतनी सियासत क्यों हो रही है… क्या हलाल बैन को मुद्दा बनाकर बीजेपी 2024(election 2024) के लिए एजेंडा सेट कर रही है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में इन्हीं सभी सवालों के जवाब
