Trump H-1B Visa News: American President Donald Trump ने अप्रवासी नीति में बड़ा बदलाव करते हुए H1-B वीज़ा के लिए कंपनियों पर $100,000 (लगभग 83 लाख रुपये) का शुल्क लगाने का ऐलान किया है। यह नियम 21 सितंबर 2025 से लागू हो गया है और इसका सबसे बड़ा असर भारतीय पेशेवरों पर पड़ा है, जो इस वीज़ा श्रेणी में सबसे अधिक संख्या में आते हैं।