दालत के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर में नए सिरे से सर्वे की कार्यवाही की जा रही है… 14 मई को सर्वे का पहला दिन था और 15 मई को सर्वे का दूसरा दिन है… दूसरे दिन की सर्वे की कार्रवाई का समय पूरा हो चुका है… दोपहर एक बजे के बाद एडवोकेट कमिश्नर व उनकी टीम और वादी-प्रतिवादी पक्ष के लोग परिसर से बाहर निकले…. आज भी सर्वे का काम पूरा नहीं हो पाया…. वादी पक्ष के अधिवक्ता हरिशंकर जैन और सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि कमीशन की कार्यवाही सोमवार को भी होगी… रविवार को सर्वे में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई… वहीं टीम के निकलने के बाद गोदौलिया-मैदागिन मार्ग को खोल दिया गया। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कहा कि कमीशन की कार्यवाही शांतिपूर्वक माहौल में सुचारू रूप से चली…
