Gyanvapi Masjid Vivad: शिवलिंग या फव्वारा, दोनों पक्षों के हैं अपने-अपने दावे

इस बीच सरकारी वकील ने मंगलवार (Tuesday) यानी 17 मई (May) को याचिका दायर करके एक और कोर्ट कमिश्नर (Court Commissioner) नियुक्त करने की मांग की है…. इसके साथ ही वजूखाने और शौचालय को शिफ्ट (Shift) करने की मांग की गई है..