Gurugram Water Logging: गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित घसोला गांव में भारी बारिश (Gurugram Rains) के बाद सड़क पर करीब 3 से 4 फीट तक पानी भर गया। इसी पानी में करंट उतर आने से 25 साल के एक युवक अक्षत जैन की मौत (Gurugram Man Death) हो गई। अक्षत एक ग्राफिक डिजाइनर थे और सोहना रोड की वाटिका सिटी में रहते थे। बुधवार शाम जब वे रोज की तरह जिम से लौट रहे थे, तो रास्ते में घसोला गांव के पास उनकी बाइक पानी में फंस गई। हालत बिगड़ने पर वे पास की एक स्ट्रीट लाइट के खंभे के पास खड़े हो गए, लेकिन वहीं उन्हें करंट लग गया और मौके पर ही उनकी जान चली गई।