वडनगर और मानसा, गुजरात के दो गांव-कस्बे, जिनके बीच 50 किलोमीटर की दूरी है। गृहमंत्री अमित शाह 1964 में जब मानसा में पैदा हुए तो तब PM नरेंद्र मोदी की उम्र 14 साल थी। ये वहीं साल था जब कांग्रेस के तत्कालीन केन्द्रीय गृहमंत्री जीएल नंदा ने एक साल के अंदर जम्मू कश्मीर से धारा-370 खत्म करने का वादा किया था। ये वादा वडनगर और मानसा के सामान्य परिवारों में
पैदा हुए इन 2 लड़कों ने 55 साल बाद 2019 में पूरा किया। मोदी-शाह की इस जोड़ी की दुनिया भले ही दीवानी हो, मगर इन दोनों के गांव वालों पर इस बात का कुछ खास असर नहीं है…तभी तो उंझा सीट के अंर्तगत आने वाले वडनगर और मानसा गदोनों ही जगहों पर 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ये हार भगवा ब्रिगेड के लिए जोर का झटका थी क्योंकि वडनगर की पहचान नरेन्द्र मोदी और मानसा की पहचान अमित शाह के नाम से होती है।
… और पढ़ें