GST Meeting : GST के दायरे में लायी जा सकती है पेट्रोल और शराब, इतने रुपये की हो सकती है बचत

पीएम के आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन विवेक  देबरॉय ने जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले इस बात की संभावना जताई है कि… पेट्रोल और शराब को जीएसटी में शामिल किया जा सकता है… देबरॉय के अनुसार.. पेट्रोलियम के जीएसटी में शामिल होने के बाद बढ़ती महंगाई पर लगाम संभव होगा… हालांकि बीजेपी सांसद सुशील मोदी इसका विरोध जता चुके हैं..