Delhi Election Ground Report: दिल्ली चुनाव 2025 (Delhi Election) के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा। इसी बीच हमारी टीम आरके पुरम विधानसभा सीट पहुंची और वहां का माहौल जानने की कोशिश की है। आरके पुरम औऱ मुनिरका की जनता ने आप, भाजपा और कांग्रेस (AAP, BJP & Congress) पर खुलकर अपनी बात रखी है। आरके पुरम विधानसभा सीट (R. K. Puram Assembly constituency Seat) से आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रमिला तोकास (Pramila Tokas) को टिकट दिया है। कांग्रेस ने विशेष तोकास (Vishesh Tokas) और BJP ने अनिल शर्मा (Anil Sharma) को टिकट दिया है।