Greater Noida Dowry Case: ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड ने देशभर में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। दहेज के लिए पति और ससुराल वालों द्वारा जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने मामले में आरोपी पति, सास-ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। आजतक से बात करते हुए निक्की की बहन कंचन जिसका उसी घर में शादी हुआ था ने बताया कि ससुराल वाले विपिन की दूसरी शादी कराना चाहते थे। वो निक्की से पीछा छुड़ाना चाहते थे, इसलिए उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि दहेज को लेकर शुरु हुई प्रताड़ना हत्या की साजिश में बदल गई और आखिरकार उन्होंने निक्की की जान ले ली। वो चाहते थे कि निक्की घर से चली जाए। मेरे साथ भी मारपीट की गई। मैं पूरे दिन बेहोश पड़ी रही।