Nanded Hospital Tragedy News: शरद पवार और राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं ने महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में कई घंटों में 24 लोगों की मौत पर एकनाथ शिंदे सरकार पर हमला बोला है और प्रियंका चतुर्वेदी ने इस घटना को “पूर्ण लापरवाही के कारण हत्या” बताया है। शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुवेर्दी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से पिछले 24 घंटों में 12 शिशुओं सहित चौबीस मौतें हुई हैं। एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है।
Maharashtra Hospital News: Maharashtra Hospital News: Shocking news has come out from Maharashtra. About 24 patients have died in a hospital in Nanded in 24 hours. Questions are being raised on Shinde government regarding this. Know in this report why such negligence?
