संसदीय समिति ने केंद्र सरकार को लगाई लताड़; कहा- “पठानकोट हमले से कुछ नहीं सीखा”

पठानकोट हमले को 1 साल बीत गया है लेकिन गुनहगारों को अब तक अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सका है। सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति ने पठानकोट हमले में विफलता के लिए केंद्र सरकार को लताड़ लगाई है। समिति ने सरकार की काउंटर टेरर पॉलिसी में कई खामियों का जिक्र करते हुए कहा है कि सरकार न तो आतंकी हमले रोक पा रही है और न ही उसने पठानकोट में

हुए हमले से कुछ सबक सीखा है। सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की जिसमें उसने उल्लेख किया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय कैसे काम कर रहा है और साथ ही कमेटी ने मंत्रालय के काम करने पर कई सवाल भी उठाए हैं। समिति का मानना है कि सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए लेकिन इसके बावजूद सरकार जम्मू-कश्मीर के पंपोर, उरी, बारामूला, हंदवाड़ा और नगरोटा पर हुए हमलों को रोकने में नाकाम रही। इस समिति की अगुवाई पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम कर रहे हैं और इस समिति ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि जल्द से जल्द वो सभी लूपहोल को भरने की जरुरत हैं जो हमारे सुरक्षा घेरे में है, साथ ही इंटेलिजेंस इकट्ठा करने की तकनीक भी बदलने की जरुरत है।

और पढ़ें