Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। पहले तो शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के साथ कंगना की जुबानी जंग हुई। इसके बाद एक्ट्रेस के मुंबई ऑफिस में बीएमसी (BMC) ने नोटिस चस्पा कर दिया। लेकिन अब खबर है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ड्रग कनेक्शन की जांच भी शुरू होगी। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) का कहना है कि कंगना पर ड्रग्स लेने का आरोप है, इसकी जांच अब मुंबई पुलिस करेगी।
