विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर में 3 घंटे के ठहराव पर सवाल उठाए, वास्तविक कार्रवाई की मांग की | खड़गे | प्रियंका गांधी, जबकि मोदी ने चुराचांदपुर में विस्थापित लोगों से बातचीत की और विकास की बात की, विपक्षी नेताओं ने उन्हें मणिपुर के दर्द को दो साल से अधिक समय तक नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। कांग्रेस, सीपीआई-एम और अन्य ने कहा “देर आए दुरुस्त आए”, लेकिन जोर देकर कहा कि शांति केवल संवाद और पीड़ितों को न्याय के माध्यम से ही लौट सकती है।