Gondia Train Accident: एक ही लाइन पर दो ट्रेन के बीच हुई टक्कर, हुआ बड़ा हादसा

महाराष्ट्र (Maharashtra) के गोंदिया (Gondia) में मंगलवार देर रात 2.30 बजे पैसेंजर ट्रेन (Passengers Train) और मालगाड़ी (Freight Train) के बीच में ज़ोरदार टक्कर होने से 50 से अधिक यात्री घायल हो गए। इस हादसे में पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगी पटरी से उतर गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने रेलवे के सूत्रों से बताया है कि एक ही

ट्रैक पर दोनों के आने के चलते ये हादसा हुआ है। ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन (Kothi Express Passenger Train) आगे निकली थी। जैसे ही वो गोदिंया पहुंची वैसे ही वहां एक ही पटरी पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टेक्निशियन की तरफ से सही सिग्नल नहीं मिलने के कारण यह हादसा हुआ है।

और पढ़ें
BMC Ward - 225 Sassoon Docks - World Trade Centre Election Result 2026 in Hindi | वार्ड 225 ब्रेबोर्न स्टेडियम - कोलाबा मार्केट सीट से जानें कौन जीता कौन हारा - चुनाव परिणाम/इलेक्शन रिजल्ट 2026.
Ward 225 Sassoon Docks – World Trade Centre Election Result LIVE | ब्रेबोर्न स्टेडियम – कोलाबा मार्केट वार्ड – 225 चुनाव परिणाम/इलेक्शन रिजल्ट 2026 लाइव : ब्रेबोर्न स्टेडियम – कोलाबा मार्केट वार्ड – 225 (बीएमसी), यहां देखें कौन Winner और नतीजे