आई लव मुस्लिम्स’ कहा तो BJP नेता ने घर पहुंच धमकाया, 20 साल की युवती ने किया सुसाइड

व्हाट्सएप पर चैटिंग के दौरान ‘आई लव मुस्लिम्स’ कहना एक लड़की को काफी महंगा पड़ा। मैसेज का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद लड़की को धमकियां मिलने लगीं, जिसके कारण उसे सुसाइड करना पड़ा। बंगलुरु के चिकमंगलूर में बीकॉम की छात्रा धन्याश्री की शव को शनिवार उसके कमरे में पाया गया।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, धन्याश्री अपने दोस्त संतोष के साथ व्हाट्सएप पर चैटिंग कर रही थी, इसी दौरान उन दोनों की

धर्म के मुद्दे पर बात होने लगी। लेकिन धन्याश्री ने कहा कि वह मुस्लिमों की पसंद करती है तभी उसने लिखा I LOVE MUSLIMS. इसके बाद संतोष ने प्रो-मुस्लिम भाषा बोलने पर धन्याश्री को चेतावनी दी।

और पढ़ें