उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले के साहिबाबाद इलाके में स्थित एक गारमेंट फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की खबर है। जिस वक्त यह आग लगी, उस वक्त वर्कस फैक्ट्री के अंदर ही काम कर रहे थे। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी नरेश माथुर के मुताबिक इस हादसे
में 9 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। खबर है कि इस आग में लाखों का सामान जल कर खाक हो गया। आपको बता दें कि जिस मार्केट में यह आग लगी वहां ज्वैलरी, प्लास्टिक, मिर्ची और ड्राई फ्रूट की दुकानें हैं।
… और पढ़ें