German Minister Using UPI: देश में यूपीआई पेमेंट(german minister upi) का सिस्टम कितना आसान और सुविधाजनक है, इसका पता तब चलता है जब किसी दूसरे देश का शख्स(german minister upi payment) इसका इस्तेमाल करता है। भारत दौरे पर आए जर्मनी के एक मंत्री ने यूपीआई की मदद से सब्जियां खरीदी(german minister buys vegetables) और पेमेंट किया।
